राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी बड़े दिनों के बाद आई है। आखिरीकार राम मंदिर का शिलान्यास पूर्ण हुआ और अब जल्द ही राम मंदिर भी बन जाएगा। मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। जय श्री राम के जयकारों की रौनक छाई हुई है। ‘रामायण’ के श्री राम और माता सीता का किरदार निभाने वाले कालाकारों ने रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और खुशी जाहिर की। आइए जानते है टीवी के राम-सीता ने क्या प्रतिक्रिया दी।
‘रामायण’ में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट किया कि आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है।आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं।’
राम मंदिर निर्माण को लेकर टीवी की सीता माता यानि दीपिका चिखलिया ने हाथ में दीया लेते हुए वीडियो में कहा, “जय सिया राम. आप सभी को खूब-खूब बधाई हो. राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर ज्योत से ज्योत जलाते चलो. राम का नाम जपते चलो.” इस वीडियो को शेयर करते हुए रामायण की सीता ने लिखा, “यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. 500 साल के संघर्षों के बाद भगवान का उनके घर में वापसी हो रही है.”
वहीं रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि देश की 500 साल पुरानी समस्या खत्म हो गई. उन्होंने ट्वीट में लिखा,”आज 5 अगस्त है, एक ऐतिहासिक दिन, 15 अगस्त की तरह आज का दिन भी हमेशा याद किया जाएगा भारतवर्ष के इतिहास में. राम मंदिर के शिलान्यास के रूप में, जो 500 साल पुरानी समस्या का हल है. सभी भारतवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई. जय श्री राम.”https://eyuvabharat.com/blog/2020/08/04/why-saffron-color-is-the-most-special-know-10-big-reasons/
Written by: POOJA SAHANIYA YUVA BHARAT SAMACHAR

Add Comment