बेहद लोकप्रिय शो कसौटी ज़िंदगी की 2 के फैंस को चौंकाने वाली खबर आई है। जी हां, मीडिया सपोर्टर्स के मुताबिक नवंबर में यह शो बंद हो जाएगा। मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया है और नवंबर 2020 से फैंस इस शो को नहीं देख पाएंगे। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ये खबर हैरान करने वाली है।
इस वजह से शो हो रहा हैं बंद
सूत्रों की माने तो मेकर्स शो के नंबर से खुश नहीं है। साथ ही शो के अभिनेता पार्थ सम्थान के बीच में शो छोड़ने के फैसले ने मेकर्स को ये फैसला लेने पर मजबूर कर दिया। अब यही वजह है कि मेन लीड को रिप्लेस करने के बाद शो का चलना मुश्किल है। हालांकि मेकर्स पार्थ को मनाने में लगे थे लेकिन बात नहीं बनी पाई। शायद यही वजह है कि मेकर्स ने इस सो को शट डाउन करने का फैसला लिया है। अब तक यही दो वजह सामने आई है। आपको बता दें कि कसोटी जिंदगी की शो के आते ही मुख्य किरदार अनुराग- प्रेरणा कि जोड़ी दर्शको के बीच छा गई थी। लोगों ने इस शो को हिट बनाया लेकिन अब ऐसा लग रहा है इसका द एंड होने वाला है।

Add Comment