हाल ही में सैमसंग ने अपना लेटेस्ट फोन GALAXY Z FOLD 2 लॉन्च किर दिया है। कोरोना के चलते कंपनी ने इसे इंटरनेट पर ही अपने वर्चुअल इवेंट Galaxy Unpacked 2020 Part 2 में पेश किया। ये नया फोल्डेबल फोन पिछले साल लॉन्च हुई सैमसंग की GALAXY FOLD सीरीज़ का तीसरा फोन है। पहले दोनों फोन GALAXY FOLD और GALAXY Z FLIP के मुकाबले GALAXY Z FOLD 2 कई नए अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन के फीचर्स को लेकर बाज़ार काफी गर्म है। ये नया फोल्डेबल फोन पहले से ज्यादा बड़े फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आया है।
GALAXY Z FOLD 2 की कीमत
हांलाकि, कंपनी ने ऑफिशली अभी इस फोन की कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि ये फोन करीब 1,999 डॉलर यानि के 1,48,000 की कीमत पर बेचा जाएगा। ये फोन आपको दो कलर ऑप्शन मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रॉन्ज में मिलेगा। GALAXY Z FOLD 2 को अमेरिका और साउथ कोरिया समेत 40 देशों में बेचा जाएगा। आपको बतां दे कि 1 सितंबर से ही चुनिंदा मार्केट्स के लिए इस फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
Galaxy Z Fold 2 की स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
Samsung Galaxy Z Fold 2 ऐंड्रॉयड 10 पर रन करता है। इस फोन में आपको 7.6-इंच फुल HD+ फोल्डेबल, डायनैमिक एमोलेड इन्फिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1,768×2,208 पिक्सल है। इसके अलावा कवर पर भी एक 6.2-इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और 12GB रैम दिया गया है। फोन की स्टोरेज 256GB है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 12MP के तीन सेंसर शामिल हैं। वहीं लिए फोन के फ्रंट में 10MP का कैमरा दिया गया है। फोन में ऑटो सीन ऑप्टिमाइजेशन, बिक्सबी विजन, ग्रुप सेल्फी, HDR10+ विडियो, लाइव फोकस और पैनोरमा मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। GALAXY Z FOLD 2 स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी दी गई है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, UWB (अल्ट्रा वाइड बैंड) USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक्सलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, गाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और RGB सेंसर भी दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के साइड में दिया गया है।
Written by: ANKITA BARKODIA YUVA BHARAT SAMACHAR

Add Comment