
ऐसे से लोग तनाव को दूर करने के लिए कई उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कुछ खास लाभ नहीं होता। तो चलिए, आज हम आपको ऐसे कुछ आहार के बारे में बताते हैं, जो आपके तनाव को कम करने में मददगार साबित होंगे।
1: गुस्सा आने पर ग्रिल्ड चीज टोस्ट खाएं। आलू में कार्बोहाइड्रेट और विटामिन बी की मात्रा अधिक मौजूद होती है। जिसे ब्लड प्रेशर और तनाव को कम किया जा सकता है।

2: केला सेहत के लिए कई मायनों में लाभ पहुंचाता है। जब आप तनावग्रस्त होते हैं तो मेटाबॉलिज्म बढ़ने लगता है जिस वजह से पोटेशियम की मात्रा भी कम हो जाती है। इसलिए केले में मौजूद पोटेशियम शरीर में इसकी मात्रा को संतुलित करता है और स्ट्रेस से भी मुक्ति दिलवाता है।
3: कई लोगों का ऐसा कहना है कि चॉकलेट सेहत के लिए खराब है खासकर तो हमारे दातों के लिए। वहीं डार्क चॉकलेट हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालकर आपको तनाव मुक्त बनाता है।
4: वहीं ड्री फ्रूट्स में (काजू) मौजूद जिंक तनाव और बेचैनी को दूर करने में मददगार होता है। काजू को अपने हर रोज के आहार में भी अवश्य शामिल करें, इससे आपका तनाव कम होगा।

5: गहरी सांस लें और दो मिनट के लिए बिल्कूल चुप हो जाएं, कुछ देर में आप खुद पाएंगे कि आप शांत हो रहे हैं। और इसे आपका गुस्सा भी शांत हो जाएगा।
गुस्सा करने से व्यक्ति को हृदय रोग, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, नींद नहीं आना, डिप्रेशन, मानसिक तनाव जैसी बीमारियां होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। जो हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक साबित होती हैं। तो आप भी अपनी सेहत का ख्याल रखें और अपने आप को तनाव से दूर रखें।
Written by: Annu Choubey YUVA BHARAT SAMACHAR

Add Comment