कोरोना महामारी के दौरान अभी शैक्षणिक संस्थान बंद थे। ऐसे में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए राज्य मंत्री अपनी अपनी सुविधा अनुसार कक्षाओं को फिर से खोल रहे हैं। सरकार ने 9 वीं से 12 वीं तक के कक्षाओं को खोलने की इजाजत दी है। सभी शैक्षणिक संस्थान 21 सितंबर में सरकार द्वारा दी हुई गाइडलाइं को देखते हुए खोल जा रहे है। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री के डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए 8 सप्ताह का वैकल्पिक नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। NCERT द्वारा लाया गया यह कैलेंडर कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए ही लागू होगी। इस कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए छात्र छात्रों को घर से पढ़ाई के दौरान तकनीक और सोशल मीडिया टूल का उपयोग करना होगा, जिससे उन्हें उनकी पढ़ाई के दौरान कोई भी समस्याओं का न सामना करना पड़े।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस नए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर लॉन्च करने की जानकारी अपने ट्विवटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए दिया।
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए अगले 8 सप्ताह के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर (AAC) को आज यानी की , 15 सितंबर 2020 को लॉन्च किया जा रहा है। वहीं प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं के लिए 12 सप्ताह का वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके अलावा सेकेंड्री और हॉयर सेकेंड्री के लिए भी पहले ही कैलेंडर जार किया जा चुका है।
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस नए शैक्षणिक कैलेंडर का छात्रों, शिक्षकों, स्कूल प्रिंसिपलों और अभिभावकों को ऑनलाइन शिक्षण-शिक्षण संसाधनों के माध्यम से Covid19 से पॉजिटिव तरीके से निपटना है और पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिल सकें। इस उद्देश्य से यह कैलेंडर रिलीज किया गया है।
वहीं अगर स्कूल खुलने की बात करें तो सरकार ने हाल ही में अनलॉक 4 की घोषणा की थी। लेकिन इसमें अभी तक स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं। लेकिन अब यह भी अभिभावकों की लिखित अनुमति निर्भर करता है। इसका मतलब यह है कि जो भी छात्र-छात्राएं अगर 21 सितंबर से स्कूल जाना चाहते हैं तो इसके लिए वह जा सकते हैं लेकिन इसके लिए उनको पैरेंट्स की लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी।

Add Comment